रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार फिर एक्शन में है। इस बार कृषि व्यापार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का एक्शन शुरू हुआ है। बुधवार तड़के से रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में ईडी ने कई जगहों पर दबिश दी है।
ईडी के सूत्रों से खबर मिली है कि रायपुर के शंकर नगर इलाके में विनय गर्ग के मकान और दफ्तर में ईडी ने छापा मारने की कार्रवाई शुरू की है। विनय गर्ग कृषि व्यापार से जुड़े हैं।
बीज निगम से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। भिलाई में बीज कारोबारी शिवकुमार मोदी के घर पर कार्रवाई हो रही है। आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है।