बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर ग्रामीण नक्सल हिंसा का शिकार हो गए। इस बार सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसेटी के नंदापारा में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र की हत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बस्तर पुलिस की तरफ से इस संबंध में सूचना अलग से जारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बीते एक हफ्ते में नक्सली हिंसा की यह दूसरी वारदात है। करीब एक हफ्ते पहले नक्सलियों ने सुकमा के जगरगुंंडा के सिलगेर गांव में नक्सलियों ने शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की हत्या की थी।
इससे पहले नक्सलियों कांकेर और सुकमा में भी ग्रामीणों की हत्या की थी। कांकेर में मनीष नुरेती नाम के युवक की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने 15 अगस्त के दिन नक्सली स्मारक में तिरंगा फहराया था। तिरंगा फहराने की सूचना मिलने पर हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह गांव पहुंचा और नुरेती तथा दो अन्य लोगों को अपने साथ ले गया। नक्सलियाें ने जन अदालत लगाकर नुरेती की हत्या की थी।
इसके अलावा सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में भी 15 अगस्त के एक दिन पहले सोड़ी देवा (40) को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। शव के पास नक्सलियों का पर्चा भी मिला है।
यह भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने फिर की दो ग्रामीणों की हत्या, इनमें से एक सरेंडर नक्सली