रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दंतेवाड़ा जाकर बाढ़ में डूबे बस्तर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे बाढ़ पीड़ितों से भी मिले।
मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा के चूड़ीटिकरा पारा में बनाए गए अस्थायी राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन परिवारों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा राहत शिविरों में सभी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को राशन, बर्तन और कपड़े जैसे आवश्यक सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को आवश्यकता अनुसार मकान की मरम्मत अथवा नए मकान निर्माण के लिए सहायता राशि समय पर देने के निर्देश दिए।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र और राहत शिविर से निकलने के बाद सीएम ने दंतेवाड़ा के जिला कार्यालय में बाढ़, आपदा और राहत कार्यों की समीक्षा की।
इस बैठक में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले के कलेक्टर और अफसरों ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की स्थिति की रिपोर्ट दी। इसके अलावा सीएम को जल्द से जल्द राहत के लिए किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों बस्तर संभाग में आई भीषण बाढ़ से जन-धन और इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत क्षति हुई है। लेकिन, प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने त्वरित कार्रवाई कर राहत पहुंचाने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है।
बैठक में सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि स्थिति सामान्य होने तक राहत और स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहे। प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद समय पर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ गांव-गांव तक पहुंचाया जाए।
सीएम ने बैठक में बाढ़ की वजह से होने वाली बीमारियों की रोकथाम और पेयजल के शुद्धीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा है। सीएम ने बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खड़ी है और हर संभव सहयोग सुनिश्चित कर रही है।
बैठक में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी, टंकराम वर्मा जी, बस्तर सांसद महेश कश्यप जी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह मौजूद थे।
पूनम पटेल को मिला टेबलेट और किताबें
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बाढ़ में प्रभावित यूपीएससी की तैयारी कर रही पूनम पटेल को नया टेबलेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई। दंतेवाड़ा जिले के चूड़ीटिकरा पारा वार्ड की रहने वाली पूनम पटेल पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
हाल ही में आई बाढ़ में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर का सारा सामान बह गया। पूनम ने बताया कि बाढ़ के पानी में उनकी सभी पुस्तकें बह गईं और टेबलेट भी खराब हो गया।
पूनम ने कहा कि उनके पिता संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उन्हीं की आमदनी से बड़ी मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़कर यूपीएससी की पढ़ाई के लिए टेबलेट खरीदा था। बाढ़ के पानी में पुस्तकें और टेबलेट खराब हो जाने से पूनम आगे की तैयारी को लेकर बेहद चिंतित थीं।
यह भी पढ़ें : बारिश और बाढ़ से बदहाल बस्तर