रायपुर। खराब मौसम और विजिबिलिटी न होने की वजह से आज रायपुर उतरने वाली दो फ्लाइट को भुवनेश्वर की ओर मोड़ना पड़ा। रायपुर में बादल की मोटी परत होने से पायलटों को रन-वे तक नहीं दिखा, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी)को फ्लाइट को मोड़ने का फैसला लेना पड़ा।
घने बादलों के कारण दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट और कोलकाता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को भुवनेश्वर में उतारा गया। फ्लाइट्स के इस तरह डायवर्ट होने से यात्रियों और रायपुर में उनके इंतजार में मौजूद लोगों के बीच काफी समय तक असमंजस की स्थिति रही। सुबह 10.30 रायपुर में लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, दो घंटे बाद मौसम में सुधार होने पर दोनों विमान भुवनेश्वर से वापस उड़े और रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इस कारण यात्रियों का सफर करीब दो घंटे ज्यादा लंबा हो गया। एटीसी ने बताया कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी जीरो थी, इसलिए रायपुर में लैंडिंग से पहले फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया।
रायपुर में कैसे बिगड़ा मौसम
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। बस्तर क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है और रायपुर व उसके आसपास के इलाकों में भी मौसम की स्थिति सामान्य नहीं है। बुधवार सुबह भी मौसम प्रतिकूल रहा। इस वजह से एक एयर इंडिया उड़ान के पायलट ने विमान का मार्ग बदलकर उसे भुवनेश्वर में उतारा गया।
यह भी देखें : बस्तर में बाढ़, दरभा घाटी में बही कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत