देहरादून। उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के कुछ हफ्तों बाद ही शुक्रवार गुरुवार की दरमियानी रात चमोली जिले में भी बादल फटा है। चमोली के थराली में बादल फटने से आई बाढ़ में दो लोग लापता हो गए हैं।
एक की मौत की खबर भी आ रही है। भारी नुकसान की तस्वीर भी सामने आई हैं। राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं।चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील में रात को बादल फटने से काफी क्षति हुई है।
मलबे की वजह से कई घर और एसडीएम आवास पूरी तरह तबाह हो गए हैं। एसडीएम आवास में चार फीट तक मलबा जमा हो गया है।
एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि भारी बारिश के कारण थराली में मलबा बहकर आया, जिससे एक 20 साल की युवती और एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर है। दोनों के मलबे में फंसे होने का शक है और उनकी खोजबीन जारी है।प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।
चमोली पुलिस ने बताया कि थराली क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। पुलिस ने रात में ही तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि थराली में बादल फटने से घरों, बाजार और एसडीएम आवास में मलबा घुस गया।