नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 में उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उन्होंने 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सामना करने का साहस भी दिखाया। एक विशेष साक्षात्कार में आदित्य ने अपने रोमांचक सफर, होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ पहली मुलाकात और इस जीत की खुशी को साझा किया। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की तारीफ उनके लिए 1 करोड़ रुपये जीतने जितना ही बड़ा सम्मान है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन, धैर्य और परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने दोस्तों के साथ मजाक में कहा था कि वे KBC में चुने गए हैं, जिसके बाद दोस्तों ने नए कपड़े तक सिलवा लिए थे। KBC SEASON 17 WINNER
इस बार जब असल में KBC से बुलावा आया तो दोस्तों को यकीन ही नहीं हुआ। आदित्य ने बताया कि 1 करोड़ रुपये का सवाल उनके लिए सबसे मुश्किल पल था क्योंकि इतनी बड़ी राशि का दबाव आत्मविश्वास को डगमगा सकता है लेकिन शांत रहकर और गहरी सांस लेकर उन्होंने सही जवाब दिया। अमिताभ बच्चन की विनम्रता और प्रोत्साहन ने उन्हें हौसला दिया। आदित्य ने कहा “उनका व्यक्तित्व गजब का है लेकिन उनकी सादगी और मेरे जीवन के बारे में पूछने का तरीका दिल को छू गया”। इस जीत की खुशी को वे गुजरात के यूटीपीएस उकाई में अपनी यूनिट और परिवार के साथ बांटना चाहते हैं जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आदित्य 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे। यह रोमांचक एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देखा जा सकता है।