मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर और अंबागढ़-चौकी जिले में बुधवार को फोर्स और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है। इलाके में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रयास’ के तहत फोर्स को यह सफलता मिली है। तीन नक्सलियों के शव फोर्स को मिले हैं। इनमें दो माओवादी लीडर्स विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के मारे जाने की खबर आ रही है। फोर्स की तरफ से मुठभेड़ की पुष्टि हुई है, लेकिन जो नक्सली मारे गए हैं, उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के सीमावर्ती थाना क्षेत्र मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ में नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई। फोर्स में जिला पुलिस के अलावा डीआरजी टीम और आईटीबीपी के जवानों की संयुक्त टीम है। तेज बारिश के दौरान यह मुठभेड़ चल रही है।
राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि, भारी बारिश के बीच डीआरजी और आईटीबीपी सुरक्षा बल के जवानों की सर्चिंग जारी है। तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।