रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार की देर रात मामूली सी बात हुए विवाद के बाद तीन युवकों की हत्या कर दी गई। तीनों युवक रायपुर से धमतरी ढाबे गए थे। वहां पहले से हो रहे विवाद में तीनों शामिल हुए थे, स्थानीय बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। धमतरी के अर्जुनी इलाके की यह घटना बताई जा रही है। खबर है कि हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ में आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आते रहती है। राजधानी रायपुर में एक दिन पहले ही डिलीवरी बॉय की मामूसी से बात पर एक युवक ने जान ले ली थी।

जानकारी के अनुसार, अर्जुनी इलाके के मथुरा मोड़ में अन्नपूर्णा ढाबा है। सोमवार देर रात ढाबे में कुछ लोगों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। रायपुर से पांच दोस्तों का एक ग्रुप रायपुर से धमतरी घूमने के लिए गया हुआ था। ये युवक उस विवाद में कूद पड़े। यह विवाद मारपीट में बदल गया। बदमाशों ने युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं एक युवक को करीब 100 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिहावा रोड स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में युवकों ने ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। इस दौरान 7 से 8 लोगों का एक ग्रुप ढाबे में बैठा हुआ था। उनसे युवकों की बहस हो गई और इस बहस ने थोड़ी ही देर में मारपीट का रूप ले लिया। आरोपियों ने युवकों की जमकर पिटाई की।
आरोपी द्वारा युवकों की लगातार पिटाई के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। इससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं पर दम तोड़ दिया। इसके बाद तीसरे युवक को आरोपियों ने 100 मीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ाया और चाकू मारकर उसकी भी हत्या कर दी। रायपुर के दो अन्य साथी युवक मौके से अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को जानकारी दी। मौके से युवकों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवक कई घंटों से अन्नपूर्णा ढाबा में बैठे हुए थे। उनका बिल 3 सौ हो गया था और वो पैसे नहीं चुका रहे थे। साथ ही ढाबे में आने वाले लोगों से गाली– गलौज और विवाद कर रहे थे।
इस वारदात में रायपुर के रहने वाले युवक सूरज तांडी, नितिन तांडी और आलोक ठाकुर की हत्या हुई है। सूरज और नितिन सेजबहार के रहने वाले हैं और ड्राइवरी का काम करते हैं। वहीं आलोक पेटी कॉन्ट्रैक्टर है।
इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ढाबे में सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।