नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जजों को दी गई एक पार्टी काफी चर्चा में है। जानकारी मिली है कि उक्त डिनर में जस्टिस सूर्यकांत (Supreme Court Judge) भी जाकर आ रहे हैं जो अगले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस होने जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पंचकूला में डिनर और फिर फोटो सेशन की तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर तमाम किस्म की चर्चाएं हैं।
महत्वपूर्ण है कि 1999 के सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में किसी न्यायाधीश को इस तरह के किसी आयोजन में भाग लेने की मनाही है। दिलचस्प बात यह है कि जस्टिस सूर्यकांत हरियाणा और पंजाब के बीच पानी के झगड़े के मामले की भी सुनवाई कर रहे हैं। इस पार्टी के बारे में लोग दबी जुबान में बात कर रहे हैं पर कुछ भी कहने से डर रहे हैं।
गलियारे में कहा जा रहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में भी उन्होंने न्यायाधीशों के सम्मान में डिनर दिया था। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी उनके सम्मान में डिनर दिया है। डिनर में हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी थे। हरियाणा के एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान, सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल लोकेश सिंघल और प्रीतम सैनी, एडिशनल एडवोकेट जनरल संजीव कौशिक और अंकुर मित्तल के अलावा अन्य पडिशनल एडवोकेट जनरल भी व्यवस्था को संभाल रहे थे।
कौन कौन हुआ शामिल?

thelens.in को जानकारी मिली है कि इस डिनर में न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू और हाईकोर्ट के लगभग सभी न्यायाधीश पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्नी सुमन सैनी के साथ पहुंचे थे। जस्टिस सूर्यकांत आगामी नवंबर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। जस्टिस सूर्यकांत हरियाणा के रहने वाले हैं।