रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के ‘संगठन महापर्व: सदस्यता अभियान’ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम आवास में कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) का भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान हुआ। लेकिन, इसके बाद अजय चंद्राकर को मिला सम्मान उन्हें किरण सिंह देव को वापस देते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो को सोशल मीडिया में कांग्रेस ने जारी कर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की नाराजगी उजागर करने का दावा किया। वीडियो के हवाले कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया कि अजय चंद्राकर ने अजय जामवाल और किरण सिंह देव को खरी खोटी सुनाई। हालांकि बाद में अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के पोस्ट का जवाब अपने अंदाज में दिया।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से एक्स में पोस्ट किया गया, ‘भाजपा के राहु कहे जाने वाले अजय चंद्राकर ने फिर दिखाए अपने तेवर.. अजय जामवाल और किरण देव को जमकर सुनाई खरी खोटी.. मंच पर ही लौटा दिया सम्मान और गमछा। कभी 3 टके का सवन्नी भी धमका देता था, अब तो मंत्रालय भी नहीं मिला। ‘जले में नमक’ अजय दाऊ को सदस्यता अभियान का तम्बूरा पकड़ा रहे।‘
कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने जवाब में एक पोस्ट किया। अजय चंद्राकर ने लिखा, ‘कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता – आप सभी लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी। मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था- कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का होना चाहिए] जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) संगठन ने प्राप्त किया। राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये।’
देखें कांग्रेस और अजय चंद्राकर में एक्स में किया गया पोस्ट