रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार और भाजपा सहित अलग-अलग संगठनों की तरफ से इसाई समुदाय को निशाने पर लेने के बाद सियासत गर्म है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ प्रदेश और देशभर में विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर भाजपा और सरकार पर हमलावर है। धमतरी में क्रिश्चियन अस्पताल को निशाना बनाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर विष्णु देव साय के स्कूलिंग को लेकर सवाल किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि खुद एक ईसाई स्कूल से पढ़कर निकले विष्णुदेव साय का ऐसे उपद्रवियों को संरक्षण छत्तीसगढ़ के लिए अशोभनीय है।
पढ़ें क्या लिखा है भूपेश बघेल ने?
