CSCS को स्टेडियम लीज में देने की हो गई तैयारी, राज्य सरकार जल्द लेगी फैसला, संघ को लीज में मिलने के बाद स्टेडियम में वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राॅफी के मैचों के साथ टेस्ट मैचों की भी हो सकेगी मेजबानी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को देने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार क्रिकेट स्टेडियम लीज में देगा। करीब 30 साल की यह लीज देने की तैयारी चल रही है। जल्द ही राज्य सरकार और क्रिकेट संघ के बीच लीज प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। क्रिकेट संघ को लीज में मिलने के बाद नवा रायपुर के इस स्टेडियम में आईसीसी के मैच (ICC Tournament) हो सकेंगे।
इससे पहले भी क्रिकेट संघ ने स्टेडियम लीज में लेने की कोशिश की थी। 21 जनवरी 2023 में इस स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। इस मुकाबले के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अक्टूबर नवंबर 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले लीज की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इससे वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी की उम्मीद थी। लेकिन, क्रिकेट संघ और राज्य सरकार में लीज को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब जब कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने स्टेडियम से नजदीक क्रिकेट संघ को अकादमी के लिए करीब 8 एकड़ जमीन देने का फैसला ले लिया है, तो यह जानकारी मिली है कि जल्द ही लीज पर भी फैसला ले लिया जाएगा।
दरअसल, आईसीसी का यह नियम है कि जब तक क्रिकेट संघ का अपना मैदान नहीं होगा, तब वहां आईसीसी के मैच नहीं हो सकेंगे। अब क्रिकेट संघ के अपने मैदान का मतलब यह है कि स्टेडियम में उसका मालिकाना हक हो। यानी कि स्टेडियम दूसरी एजेंसी से लीज लिया हुआ भी हो सकता है।
इस संबंध में सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने कहा कि अकादमी के लिए जमीन की घोषणा हो गई है। जल्द ही स्टेडियम के लीज लेने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीएससीएस को अगर स्टेडियम लीज में नहीं मिलता है तो वह नया स्टेडियम बनाएगा, लेकिन बाद में सीएससीएस ने खुद ही नया स्टेडियम बनाने से इंकार कर दिया था। CSCS का यह मानना है कि रायपुर में पहले से ही स्टेडियम है तो उन्हें स्टेडियम बनाने की जरूरत नहीं है।
आईपीएल, चैंपियंस लीग, वनडे और टी-20 के हो चुके हैं मैच
नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में 2013 से वर्ल्ड क्लास मैच हो रहे हैं। 2013, 2015 और 2016 में यहां आईपीएल के दो-दो मैच हुए हैं। इन तीन सालों में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने दो-दो मैचों के लिए इसे अपना होम ग्राउंड बनाया था। 2014 में चैंपियंस लीग के 8 मैच रायपुर में खेले गए थे। तब यहां भारत की मुंबई इंडियंस के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की लीग टीमें खेलने आई थीं। इसके बाद 2016 से रणजी की मान्यता मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार रणजी के मुकाबले हो रहे हैं। 21 जनवरी 2023 को पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इसके बाद 2 दिसंबर 2023 को टी 20 इंटरनेशनल मैच खेला गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को इंटरनेशनल स्टेडियम के पास अकादमी के लिए सरकार देगी जमीन