नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को सीजफायर के लिए नहीं कहा था। ‘प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पहले, राहुल गांधी ने ट्रंप द्वारा बार-बार “संघर्ष विराम” कराने के दावों का ज़िक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते के पीछे ट्रंप नहीं थे, तो प्रधानमंत्री को अपने भाषण में ‘ट्रंप को झूठा कहना चाहिए।’ पीएम के भाषण के दौरान भी राहुल गांधी ने कहा कि आप ट्रंप का नाम लेकर बोल दीजिए हालांकि पीएम ने ट्रंप का नाम नहीं लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा है कि संसद का यह सत्र भारत के गौरवगान का सत्र है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि यह सब कर के कांग्रेस को मीडिया की हेडलाइंस तो मिल जाएंगी, लेकिन वे लोगों के दिलों में कभी जगह नहीं बना पाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस खत्म हो गई।
30 जुलाई को दोपहर 1 बजे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के संबोधन के साथ राज्यसभा में चर्चा शुरू होगी। सदन के नेता जेपी नड्डा लगभग 3 बजे बोलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के समापन भाषण देने की संभावना है।
अमित शाह ने दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी
इससे पहले दिन में, गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को ऑपरेशन महादेव के बारे में जानकारी दी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी, सुलेमान उर्फ (फैजल जाट), अफगान और जिबरान मारे गए।
यह चर्चा पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद की सैन्य प्रतिक्रिया पर तीन दिवसीय बहस का हिस्सा है, जो एक सप्ताह तक संसद में व्यवधान के बाद शुरू हुई है।
भाजपा और उसके सहयोगियों ने जहां पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्कों को कड़ी और निर्णायक प्रतिक्रिया देने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की, वहीं उन्होंने सशस्त्र बलों का मनोबल कथित रूप से कमजोर करने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की।
विपक्षी दलों का पलटवार, मल्लिकार्जुन का तंज
इसके विपरीत, विपक्षी दलों ने पहलगाम हमले के पीछे सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के दावों की ओर भी इशारा किया, सरकार से स्पष्टता की माँग की और आतंकी हमले के पीछे के लोगों को पकड़ने में नाकाम रहने के लिए खुफिया तंत्र की आलोचना की।
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने भाजपाई नेताओं पर पीएम मोदी को भगवान बनाने का आरोप लगाया। कहा कि जैसे हमारे गांवों में गाय को सरकारी जमीन पर चारा खाने छोड़ देते हैं, वैसा उन्हें चरने के लिए मत छोड़ो। खरगे के तंज पर बगल में बैठी सोनिया गांधी भी मुस्कुराने लगीं। विपक्षी सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए।
चिदंबरम ने कहा समय बताएगा
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘संघर्ष विराम’ पर सहमत होने के लिए सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने उच्च सदन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम, यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सशक्त था, तो मैं कहूंगा हां। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा या नहीं, मैं कहूंगा हां। यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या यह निर्णायक था, तो मैं केवल यही कहूंगा कि समय ही बताएगा।”