रायपुर. सेंट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज St. Vincent Pallotti College एवं दुर्गा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 29 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य विषय “होलिस्टिक एप्रोच: एम्पोवेरिंग एडुकेटर्स” है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ” इमोशनल इंटेलिजेंस फॉर एडुकेटर्स” से समृद्ध करना है उद्धघाटन समारोह में प्रो. एस. के. पांडे, पूर्व कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एवं समापन समारोह में प्रो. एस. के. सिंह, पूर्व कुलपति, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जे. सी. अजवानी (मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद), डॉ. एम. विजया लक्ष्मी (सहायक प्राध्यापक, शासकीय CTE), डॉ. एस. बी. किशोर (प्रभारी, कंप्यूटर साइंस विभाग, सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर महाराष्ट्र), श्री पंकज तिवारी (निदेशक, CCRC, कलिंगा यूनिवर्सिटी), एवं डॉ. विवेक भारतीय (निदेशक, आरोग्य मंदिर एवं आनंद योग) होंगे । आयोजन के संरक्षक महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे एवं डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार प्राचार्य दुर्गा रायपुर है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. जी. पद्मा गौरी (वाईस-प्रिंसिपल SVPC) एवं डॉ. पूजा राठी (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस, SVPC)है।