नई दिल्ली। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर कर बहस के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 4 सवाल पूछा। मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की ट्रंप के बयान को लेकर चुप्पी पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा नहीं हुआ।
पहला सवाल : किन शर्तों पर भारत पाकिस्तान सीजफायर हुआ? पाकिस्तान के बैकफुट होने के बावजूद आपने यह सीजफायर क्यों स्वीकार किया।
दूसरा सवाल : क्या इस सीजफायर में अमेरिका का कोई दखल था? अगर हां तो किसके कहने पर और किन शर्तों पर ये हुआ।
तीसरा सवाल : क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये सीजफायर किया, अगर हां तो क्या ये भारत की नो थर्ड पार्टी मीडिएशन के खिलाफ नहीं है।
चौथा सवाल : क्या यह ट्रेड थ्रेट की वजह से किया गया, प्रधानमंत्री को इसके बारे में जवाब देना चाहिए।
राजनाथ ने कहा – ट्रंप से कोई बात नहीं हुई
इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की बात बीच में रोकी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हालांकि विपक्ष के नेता खरगे ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी, फिर भी उपसभापति हरिवंश ने रक्षा मंत्री को बोलने दिया क्योंकि खरगे ने अपने भाषण में उनका नाम लिया था।
सीडीएस का भी किया उल्लेख
मल्लिकार्जुन खरगे ने सीडीएस अनिल चौहान द्वारा रणनीतिक गलती की स्वीकारोक्ति का उल्लेख किया। खरगे का कहना था कि मोदी जी चुप रहे लेकिन आपके लोग बाहर बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि इसके बारे में आपकी क्या राय है? खरगे ने कहा कि आपके ही लोग कह रहे हैं कि हमें निर्णय नहीं लिया गया। उनका कहना था कि सेना प्रमुख कह रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत पाकिस्तान से नहीं चीन से लड़ रहा था।