रांची। सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम की कांवर यात्रा के दौरान मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर जमुनिया चौक के पास कांवरियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 कांवरियों की मौत हो गयी कई लोग घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भीषण टक्कर में कम से कम 18 कांवरियों की जान चली गई। हादसे में कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत देवघर के अस्पतालों और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। deoghar haadsa
सांसद निशिकांत दुबे ने जताया दुख
देवघर के सांसद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में सावन मास की कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि वह मृतकों के परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।”

हादसे के बाद राहत कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह हादसा उस समय हुआ, जब कांवरिए ‘बोल बम’ के नारे लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। सावन के महीने में हर साल लाखों श्रद्धालु झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ रहती है, जिसके बीच यह दुखद हादसा हुआ।