द लेंस डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है, ASIA CUP 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है । यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की है। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। नकवी ने सोशल मीडिया पर लिखा “मुझे खुशी है कि एशिया कप 2025 अब यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा, जिसमें क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।”
भारत की मेजबानी लेकिन यूएई में होगा आयोजन
हालांकि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यूएई में आयोजित किया जाएगा। अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसके चलते पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने नहीं आएगी। पिछले साल 2023 में भी एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में हुआ था तब पाकिस्तान मेजबान था लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे जहां भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
भारत का दबदबा, 8 बार जीता एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब जीता है जबकि श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 के मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बंद है। अब दोनों टीमें केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। इन मुकाबलों को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से देखते हैं जिससे आयोजकों और प्रसारकों को भारी मुनाफा होता है। पिछले साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के सभी मैच यूएई में खेले गए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
आखिरी बार कब खेले द्विपक्षीय सीरीज?
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उसने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। वहीं पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरे होते हैं। फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी रहती हैं। एशिया कप 2025 में अगर दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो यूएई में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा।