रायपुर। राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर खरोरा में एक खदान खुलने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को नलवा के सीमेंट प्लांट की खदान के लिए जनसुनवाई होनी थी। करीब 5 गांव के 55 हजार लोगों को प्रभावित करने वाले इस खदान के लिए प्रशासन ने भारी भरकम फोर्स तैनात की थी।

जानकारी के अनुसार करीब 14 सौ एकड़ में खदान शुरू की जानी है। खरोरा से लगे मोतिमपुर में खदान के लिए जनसुनवाई रखी गई थी। इस खदान का विरोध करने के लिए प्रभावित गांवों के करीब 5 हजार लोग पहुंच गए और जनसुनवाई नहीं हुई। बारिश के बीच ग्रामीण विरोध करने तैनात रहे और सुनवाई नहीं होने दी। इसमें शामिल होने एक रात पहले ही ग्रामीण टेंट लगाकर जनसुनवाई वाली जगह पर मौजूद थे। इसके लिए अपर कलेक्टर, पर्यावरण अधिकारी, कई एडिशनल एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस फोर्स में रायपुर जिले के करीब आधा दर्जन एडिशनल एसपी के साथ, दर्जनभर डीएसपी, लगभग सभी थानों के टीआई और 400 की संख्या में जवान तैनात किए गए हैं।
thelens.in ने विरोध कर रहे ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि चूना पत्थर निकालने के लिए यह खदान खोली जा रही है। सीमेंट प्लांट के लिए यह खदान शुरू होती है तो करीब 5 गांव के 55 हजार लोग प्रभावित होंगे। गांव वालों का कहना है कि चूना पत्थर निकालने के लिए जो विस्फोट किया जाएगा, उससे आसपास के मकानों पर असर पड़ेगा। मकानों की नींव को नुकसान होगा, जिसकी वजह से वे खदान नहीं खोलने देना चाहते हैं।