रायपुर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के सात शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 ( sawacchta award ) में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार सौंपे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विभिन्न शहरों के महापौर, अध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहे।
तीन शहरों को मिला प्रेसीडेंट्स अवार्ड
स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को प्रेसीडेंट्स अवार्ड से नवाजा गया। इनमें शामिल हैं:
बिलासपुर नगर निगम: 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
कुम्हारी नगर पालिका: 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों में शानदार काम।
बिल्हा नगर पंचायत: 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर।
इसके अलावा, रायपुर नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर प्रयासों के लिए मिनिस्टरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।स्वच्छता सुपर लीग में चमके तीन शहरछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने स्वच्छता सुपर लीग (SSL) में अपनी जगह बनाई। यह सम्मान उन शहरों को मिलता है जो पिछले तीन सालों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे हों और इस साल देश के टॉप 20% शहरों में शामिल हों। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के छोटे और मध्यम आकार के शहरों ने भी स्वच्छता में अपनी धाक जमाई। बिल्हा ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश में पहला स्थान हासिल किया। बिलासपुर ने 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कुम्हारी ने 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान हासिल किया।
राजधानी रायपुर को ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का खिताब मिला।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी विजेता शहरों को बधाई दी और इसे राज्य के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा, “हमारे शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो काम किया, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।” इस समारोह में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के शहरों के प्रयासों की जमकर तारीफ की और स्वच्छ भारत अभियान में उनके योगदान को सराहा।