रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड की है। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम भूपेश बघेल के घर पर मौजूद हैं। यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले से जुड़ी हुई है। वहीं, ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। चैतन्य का आज जन्मदिन भी है। ईडी की टीम उसे लेकर जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुद इस छापे की जानकारी दी गई है। इससे पहले भी ईडी ने बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा था। पूर्व सीएम के भिलाई 3 स्थित निवास में छापा चल रहा है। ED Raid Bhupesh
पूर्व सीएम भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है कि ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1946018442081087636?t=DMNhQU4mFmwWCC666IdGgg&s=19
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने फेसबुक पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है।पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है।आज तक किसी भी विषय में ईडी सीबीआई ईओडब्लू को कुछ नहीं मिला.. लेकिन हथकंडे जारी हैं। मोदी विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं। कांग्रेस पार्टी हमारे वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल जी के साथ खड़ी है
https://www.facebook.com/share/1CgB9VDoTX/
जानकारी के अनुसार यह छापा शराब घोटाला मामले से जुड़ा हुआ है।10 मार्च को ईडी ने दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित बघेल के आवास पर छापा मारा था। उस छापे में चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने तलाशी ली थी।