बंगलूरू। ओडिशा के बालासोर के बाद अब कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू ( bengluru ) में घिनौनी वारदात हुई है। एक नाबालिग छात्रा ने दो कॉलेज लेक्चरर्स और उनके एक दोस्त पर बार-बार दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।मराठाहल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में दो कॉलेज लेक्चरर्स, नरेंद्र और संदीप और उनके दोस्त अनूप को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे मारपीट का वीडियो दिखाकर डराया और उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की। यह घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है। पीड़िता के माता-पिता ने मामले की शिकायत कर्नाटक राज्य महिला आयोग को दी, जिसके बाद आयोग के निर्देश पर मराठाहल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बंगलूरू सिटी पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकाने के लिए वीडियो का सहारा लिया था। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।