द लेंस डेस्क। तेलुगु फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव ( Kota shrinivas Rao ) का 83 वर्ष की आयु में आज रविवार को निधन हो गया। उनकी मृत्यु से फिल्म जगत और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। तेलुगु स्टार के जाने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है ।
तेलुगु राजनीति में शोक की लहर
मुख्यमंत्री नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘कोटा श्रीनिवास राव का निधन बेहद दुखद है। चार दशकों तक सिनेमा और रंगमंच में उनके योगदान और विविध भूमिकाएं यादगार हैं। विलेन और हीरो के रूप में उनकी भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से विधायक के रूप में श्रीनिवास राव ने जनता की सेवा की थी।
वायएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा ‘श्रीनिवास राव ने अपनी अनूठी अभिनय शैली से फिल्म उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी। उनका निधन सिनेमा जगत के लिए बड़ी क्षति है।’
श्रीनिवास राव का करियर
कोटा श्रीनिवास राव ने साल 1978 में तेलुगु फिल्म ‘प्रणम खरीदु’ से डेब्यू किया था इसके बाद 750 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी खलनायक और हीरो के तमाम किरदारों ने उन्हें तेलुगु सिनेमा में एक खास मुकाम दिलाया।