रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से अगले दिन तक भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। इस शिविर में भाजपा के 11 सांसद और मुख्यमंत्री-मंत्री मिलाकर 54 विधायक शामिल होंगे। आखिरी दिन सभी महापौर, नगरीय निकायों के अध्यक्ष के अलावा जिला और जनपद के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
आज 11 बजे भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण स्थल से 2 किलोमीटर दूर रोपाखार स्थित बायोडायवर्सिटी फॉर्म में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद शिविर शुरू होगा, जहां सांसदों और विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। बता दें कि भाजपा सभी राज्यों में इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है।
आज जेपी नड्डा शिविर की शुरुआत करेंगे। अमित शाह 9 जुलाई को आएंगे। आज करीब 12 बजे जेपी नड्डा अंबिकापुर के दरिमा विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद मैनपाट रवाना होंगे। इस शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण शिविर में सांसदों और विधायकों को अलग-अलग विषयों की ट्रेनिंग मिलेगी। शुरुआत जेपी नड्डा प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना और भूमिका से करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ते प्रभाव के बारे में बताएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश सामाजिक और भौगोलिक परिदृश्य पर संगठन के कार्य विस्तार पर दृष्टि रखेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित छत्तीसगढ़ के अवसर और चुनौतियों पर अपनी बात रखेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े सोशल मीडिया और मीडिया मैनेजमेंट पर अपने विचार रखेंगे।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक व्यवहार और टाइम मैनेजमेंट, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश संगठन के विचार और पंच प्राण, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। आखिरी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के सामने आई चुनौतियों के हल में भाजपा की भूमिका पर अपनी बात रखेंगे।
इस शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शाह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेता रविवार रात ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। ट्रेन के सफर की सूचना को मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट भी किया और लिखा कि “रेल यात्रा का अपना अलग ही आनंद होता है। हर बार यह स्मृतियों को ताजा कर देती है।”
यह भी पढ़ें : अंबिकापुर में बीजेपी का तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्रेन से हुए रवाना