चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आज एक बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि सीए फाइनल और फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट आज 6 जुलाई को जारी किए जाएंगे। मई में हुई परीक्षा में शामिल परीक्षात्रियों के लिए यह रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ICAI की वेबसाइट icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके बाद ‘CA Final/Intermediate/Foundation May 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को फील करें और सबमिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
ICAI CA Result 2025 : CA की ऑफिशयली वेबसाइट में जारी होगा रिजल्ट
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट यानी icai.nic.in पर देख सकेंगे। CA फाइनल और इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के आसपास जारी किया जाएगा। वहीं CA फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी होने की संभावना है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट, पास परसेंटेज और अन्य जरूरी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पास होने के लिए कितने नंबर ?
ICAI के अनुसार, हर पेपर में छात्रों को कम से कम 40% अंक जरूरी हैं। साथ ही फाउंडेशन में कुल 55% और इंटरमीडिएट में कुल 50% अंक लाने होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक पेपर में 40% से कम स्कोर करता है तो वह उस ग्रुप में फेल माना जाएगा चाहे कुल अंक पासिंग क्राइटेरिया से अधिक ही क्यों न हों।
कब हुई थी ICAI CA Result 2025 परीक्षाएं?
मई 2025 सेशन की ICAI CA परीक्षाएं पूरे देशभर में आयोजित की गई थी। CA फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को आयोजित की गयी थी और ग्रुप 2 की परीक्षा 8, 10 और 13 मई को हुई थी । वहीं CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 14 मई को आयोजित की गई थी। फिलहाल लाखों छात्र अपने मेहनत के फल का इंतजार कर रहे हैं।