लेंस डेस्क। आदिवासी समुदाय के कल्याण और विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तीन दिन के सेमिनार का आयोजन राजस्थान में किया गया है। डूंगरपुर में 11 से 13 जुलाई तक चलने वाले इस सेमिनार में विभिन्न जिला कलेक्टर, संभाग आयुक्त, जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे। सेमिनार का आयोजन Aborigines Coordination Council ने किया है।
संस्था ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सेमिनार में जिला और संभाग स्तर की बैठकें होंगी। जिसमें आदिवासी धर्म और संस्कृति, रोजगार और शिक्षा, आदिवासी कर्मचारियों के लिए ट्राइबल सिलेबस और रोजगार नियमावली, अनुसूचित क्षेत्रों का विकास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।