रायपुर। सोमवार देर रात जगदलपुर से रायपुर आ रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 घायलों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। अभनपुर के केंद्री गांव के पास ये हादसा हुआ है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। Accident
दरअसल, सोमवार देर रात रॉयल बस सर्विस की बस CG 04 E 4060 जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। अभनपुर के केंद्री गांव के पास हाइवा से बस की भिडंत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बस और हाइवा में हुई भिडंत का कारण ओवरटेकिंग बताई जा रही है।