रायपुर। सुकमा में हुए IED ब्लास्ट मामले की जांच स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी गई है। SIA टीम में 6 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। इनमें SP, ASP, TI और SI ब्लास्ट के हर पहलुओं पर जांच करेंगे। गृह विभाग ने SIA को जांच का आदेश जारी कर दिया है। SIA को सुकमा IED ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही DGP अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच टीम को विशेष निर्देश दिए हैं। SIA For IED Blast
बता दें कि, सोमवार को IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी राव गिरीपूंजे शहीद हो गए थे। एडिशनल एसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ कोंटा के डोंड्रा इलाके गए थे। 8 जून की रात कोंटा के डोंड्रा इलाके में क्रेशर में पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग लगा दी थी। इसकी सूचना मिलने पर आकाश राव अपनी टीम के साथ स्थल निरीक्षण के लिए गए थे। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने आईईडी लगा दी, जिसमें आकाश राव फंस गए थे।