रायपुर। बैरन बाजार स्थित सभागार में रविवार को छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर से आए समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के स्टेट चेयरमैन डॉ. सत्यजीत साहू ने की। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों से युक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर समाज में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करना संगठन का उद्देश्य है।
विशिष्ट वक्ता प्रदीप शर्मा ने समाज को सशक्त दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. उदयभान सिंह चौहान ने राज्य निर्माण के बाद सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण सत्र में गुलाब देशमुख ने ज्ञापन लेखन, घनश्याम गजपाल ने मुद्दों के चयन पर प्रशिक्षण दिया। महासचिव सुबोध देव और संगठन सचिव चंद्रशेखर चंद्राकर ने संगठन के इतिहास व सामाजिक आंदोलनों पर प्रकाश डाला। महिला प्रतिनिधि मालती परगनिहा ने महिला संघ की गतिविधियों से अवगत कराया।
सम्मेलन में रेक्टर आचार्य रितेश्वरानंद ने इसे समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम में कई जिलों से कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।