बीकानेर। “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।“ यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा में कही। इसके अलावा उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
पीएम ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि पांच साल पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद उनकी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी उनकी पहली सभा वीरभूमि राजस्थान के बीकानेर में हो रही है। उन्होंने इसे संयोग और राजस्थान की वीरता का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना और पाक अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहा। दूसरी ओर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को पूरी तरह तबाह कर दिया, जो अब बंद पड़ा है।
पीएम ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा, न बातचीत। अगर बात होगी, तो केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा, तो उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा और भारत का पानी भी उसे नहीं मिलेगा।
पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तीन प्रमुख सिद्धांत बताते हुए कहा, पहला- भारत पर हमले का जवाब कड़ा होगा, समय, तरीका और शर्तें भारत की सेना तय करेगी। दूसरा- भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा। तीसरा- आतंकियों और उनके समर्थक सरकारों को एक ही माना जाएगा।
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए भारत के सात प्रतिनिधिमंडल विश्व भर में जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न दलों के नेता, विदेश नीति के विशेषज्ञ और सम्मानित नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीधी लड़ाई में भारत को कभी हरा नहीं सकता, इसलिए वह आतंकवाद का सहारा लेता है। लेकिन अब भारत इस डर को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इससे पहले पीएम मोदी ने रेल अवसंरचना, कनेक्टिविटी, जल और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।