नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसानों (Kisan Andolan) के बीच 4 मई 2025 को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से एक दिन पहले जारी किए गए पत्र में बैठक स्थगित करने की सूचना दी गई है। पत्र में कहा गया है कि दोनों संगठन अपने फैसले पर विचार करें। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने केन्द्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में पंजाब सरकार को दूर रखने को कहा था। इसके बाद ही केंद्र सरकार की ओर से चिट्ठी भेजी गई है।
किसान संगठन सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून को लेकर आंदोलन पर हैं। केएमएम और एसकेएम को लिखे पत्र में कृषि मंत्रालय ने लिखा कि वे अपने रुख पर विचार करें। दोनों संगठनों के आपस में सहमति बनने के बाद इस बैठक पर आगे फैसला लिया जाएगा।
मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूरन चंद्र किशन की तरफ से यह पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया कि हमने 25 अप्रैल को ही 4 मई को प्रस्तावित बैठक के बारे में बताया था। इसके जवाब में आपकी तरफ से कहा गया कि पंजाब सरकार को वार्ता से बाहर रखा जाए। अन्यथा आप बैठक में भाग नहीं लेंगे। पत्र में लिखा गया कि संघीय ढांचे में राज्य सरकार की मौजूदगी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए राज्य सरकार के प्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है।