रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा पर NSUI ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में NSUI ने लिखित शिकायत (Complaint against media advisor) भी दर्ज कराई है। NSUI ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और इस पोस्ट को तत्काल डिलीट करें।
दरअसल मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने 5 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा जैसे नेगेटिव + नेगेटिव = पाजिटीव होता है, माईनस माईनस प्लस होता वैसे ही नफरत प्लस नफरत प्यार होता है”
इस पोस्ट को लेकर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच रायपुर SSP कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। इस प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि इस टिप्पणी के माध्यम से नफरत के विरुद्ध नफरत फैलाने का आव्हान किया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि नफरत और नफरत मिलकर प्यार होता है। यह टिप्पणी सीधे-सीधे कानून व्यवस्था को इशारा करती है । यह टिप्पणी तब और गंभीर हो जाती है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार के द्वारा की जा रही है। आपसे अनुरोध है कि इस टिप्पणी का संज्ञान लें तुरन्त ही यह पोस्ट डिलिट करने के लिये निर्देशित करें साथ ही पुलिस के सामने खडे करके माफीनामा लिखवायें और माफीनामा मांगें।
द लेंस ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई। जैसे ही बातचीत होगी खबर अपडेट की जाएगी।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने की थी ये पोस्ट (Complaint against media advisor)

जोनल कमेटी के बाद अब माओवादियों की सेंट्रल कमेटी ने भी की शांतिवार्ता की अपील