नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने के बाद पूरे भारत में गुस्से की लहर दौड़ रही है। जनता और विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में ‘केक पार्टी’ की खबरों ने भारत के गुस्से को और भड़का दिया है। भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में भारी कटौती और पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है।
दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन की ‘केक पार्टी’ पर विवाद
पहलगाम हमले के बाद देश में शोक और गुस्से का माहौल है लेकिन दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर एक व्यक्ति को केक ले जाते देखा गया जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उस व्यक्ति से पूछा कि केक किसके लिए है और क्या कमीशन में कोई उत्सव चल रहा है लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप अंदर चला गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं जन्म दीं जहां लोग इसे असंवेदनशील और उकसावे वाला कदम बता रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि केक किस उद्देश्य से मंगवाया गया था।
ये भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
भारत-पाकिस्तान राजनयिक संबंधों में कटौती
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को और कम करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऐलान किया कि 1 मई तक दोनों देशों के दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
मिस्री ने बताया कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटों में देश छोड़ना होगा। इस फैसले के बाद कई पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौटने लगे हैं। सरकार का यह कदम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव और जनता के गुस्से को देखते हुए लिया गया है।
जनता में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग
पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर #PahalgamAttack और #IndiaAgainstTerror जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोग आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले गए जिसमें लोगों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा की। इस बीच पाकिस्तान हाई कमीशन की ‘केक’ घटना ने जनता के गुस्से को और हवा दी है।
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सुरक्षाबलों को सीमा पर और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। राजनयिक स्तर पर भी भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति अपनाई है।