उच्च शिक्षा विभाग का कारनामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग ने अपने सचिव रहे प्रसन्ना आर. को विदाई देने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया है। साथ ही विभाग के नए सचिव डॉ. एस भारतीदासन को स्वागत करने के लिए भी यह समारोह आयोजित किया गया है। इसका आमंत्रण पत्र भी विभाग के आयुक्त ने जारी किया था।
विभाग के आयुक्त जेपी पाठक की तरफ से जारी इस आमंत्रण पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बड़ी चर्चा हुई। विभाग के एक विदाई और स्वागत जैसे कार्यक्रम के सादगी वाले आयोजन की जगह फाइव स्टार होटल में बड़ा सेलिब्रेशन करने की आलोचना हुई तो विभाग ने इस कार्यक्रम को ही स्थगित कर दिया।
दरअसल, विभाग के सचिव रहे प्रसन्ना आर. प्रतिनियुक्ति पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय जा रहे हैं। उनके प्रतिनियुक्ति का पत्र आने के बाद उनकी जगह भारतीदासन को सचिव बनाया गया है।
दरअसल, विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम होटल सयाजी में आयोजित किया गया था। 21 अप्रैल को यह कार्यक्रम होना था। विभाग की तरफ से आमंत्रण पत्र में लिखा गया था, ‘हर्ष का विषय है कि हमारे विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. की प्रतिनियुक्ति भारत सरकार के गृह मंत्रालय में हुई है। उनके उत्कृष्ठ नेतृत्व के लिए विभाग सदैव आभारी रहेगा।‘
पत्र में आगे लिखा गया, ‘साथ ही डॉ. एस. भारतीदासन ने विभाग के नवीन सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है, जिनके अनुभव और नेतृत्व से विभाग को नई दिशा मिलेगी।‘
इसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया। आगे लिखा गया, ‘इस शुभ अवसर पर आयोजित विदाई एवं स्वागत समारोह में आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर आमंत्रित है…’ इस पत्र के वायरल होने के बाद इसकी आलोचना हुई, जिसके बाद विभाग ने इस कार्यक्रम स्थगित कर दिया।