Violence in West Bengal : मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या के बाद सामने आया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में हिंसा के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में पिता पुत्र की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से कई किलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
वफ्फ कानून के विरोध में शुक्रवार 12 मार्च को पश्चिम बंगाल के अलग–अलग जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई। मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा के दौरान पुलिस वाहनों को आग लगाने, पत्थरबाजी और सड़कों को जाम करने के अलावा तोड़ फोड़ की खबर है।
इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ कानून को केंद्र ने बनाया है और इसका जवाब केंद्र से मांगनी चाहिए, हम पश्चिम बंगाल में वफ्फ कानून लागू नहीं करेंगे।

Violence in West Bengal : पिता-पुत्र के शव में चाकू के निशान
मुर्शिदाबाद जिले में जारी हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शमसेरगंज प्रखंड के जाफराबाद में हुई हिंसा में दोनों की लाश अपने घर में मिली। इनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी ने बीएसएफ पर लगाया गोलीबारी का आरोप
Violence in West Bengal : पश्चिम बंगाल के एडीजी जावेद शमीम ने लेंस से फोन पर बातचीत में कहा कि मुर्शिदाबाद में गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश सीमा के आसपास हुई गोलीबारी में स्थानीय पुलिस के शामिल होने की बात निराधार है सम्भवतः गोलीबारी बीएसएफ की तरफ से हुई है। फिलहाल मुर्शिदाबाद में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है है। द गार्जियन के पत्रकार अजीजूर रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान पहले आ जाता तो हिंसा को रोका जा सकता था।