नई दिल्ली। जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर लगी आग का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। इस घटना के बाद से जले हुए नोटों की बरामदगी ने सबको हैरान कर रखा है। ताजा घटनाक्रम में सफाई कर्मचारियों को जस्टिस वर्मा के घर के बाहर फिर से 500-500 रुपये के जले हुए नोट मिले हैं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें जले रुपयों से भरा कमरा दिखाया गया था। हालांकि, जस्टिस वर्मा ने इन नोटों से किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार किया है।
सफाई कर्मी को मिले नोट
रविवार (23 मार्च) की सुबह एनडीएमसी सफाई कर्मचारी इंद्रजीत और उनकी टीम तुगलक रोड पर सफाई कर रही थी, तभी उन्हें जस्टिस वर्मा के घर की बाउंड्री के पास 20-25 जले हुए 500 रुपये के नोट दिखाई दिए। इंद्रजीत ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्हें ऐसे ही नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले थे और अब फिर से कुछ टुकड़े हाथ लगे हैं। उनका कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि आग कहां लगी थी, वे तो बस कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते हैं।
जस्टिस वर्मा ने किया आरोपों का खंडन
जस्टिस वर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि ये नोट उनके या उनके परिवार से जुड़े नहीं हैं। घटना के समय वे मध्य प्रदेश में थे और जिस जगह से नोट मिलने की बात हो रही है, वह एक स्टोर रूम है, जहां स्टाफ का आना-जाना लगा रहता था। दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज के इस मामले ने सुप्रीम कोर्ट को भी हरकत में ला दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें जस्टिस शील नागू, जस्टिस संधावालिया और जस्टिस शिवरमन शामिल हैं। साथ ही, सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा को न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्देश दिया है।
कैसे हुआ था मामले का खुलासा
यह सब तब शुरू हुआ जब 14 मार्च को होली की रात जस्टिस वर्मा के तुगलक क्रीसेंट स्थित सरकारी आवास में आग लग गई थी। रात करीब 11:30 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग बुझने के बाद जो सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।
पहले दमकल कर्मियों को जले हुए नोट मिले, फिर सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो जारी किया, और अब सफाई कर्मचारियों को उनके घर के बाहर जले हुए नोटों के टुकड़े मिले हैं।
15 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सीजेआई को सूचना दी थी कि दिल्ली पुलिस के पास एक वीडियो है, जिसमें बोरे में जले हुए नोट दिख रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की और जांच शुरू की।
अब यह मामला और गहराता जा रहा है, क्योंकि हर नए दिन के साथ जले हुए नोटों की बरामदगी की खबरें सामने आ रही हैं। आखिर ये नोट आए कहां से और इनका सच क्या है..?