रायपुर। रायपुर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में सट्टे की रकम बैंक अकाउंट में जमा करने वाले मैनेजर को गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर 2020 से 2025 तक पांच सालों में करीब 82 लाख 83 हजार रुपए की रकम जमा कराई थी। इसके बाद से ही बैंक मैनेजर फरार हो गया था। वर्तमान बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है।
फर्जी खाते खुलवाकर लाखों का ट्रांजेक्शन
रायपुर के देवेन्द्रनगर एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में बैंक मैनेजर नितिन देवांगन बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मैनेजर ने बैंक में फर्जी खाते खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा से हुई कमाई की रकम को जमा किया गया था। 2020 से लेकर 2025 तक आरोपी बैंक मैनेजर से सट्टे की रकम को अलग– अलग फर्जी खातों में जमा किया था।
थाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत हुई थी दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान बैंक मैनेजर ने नितिन देवांगन के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी करने और फर्जी अकाउंट खोलने की शिकायत दर्ज कराई थी। नए बैंक मैनेजर के पदस्थ होने के पहले ही नितिन देवांगन फरार हो गया था। ऑडिट जमा की गई रकम का हिसाब नहीं मिलने पर अकाउंट्स की जानकारी निकाली गई, जिससे फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। पुलिस ने नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।