- रायपुर के आईटीबीपी कैंप में सनसनीखेज वारदात , सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग
रायपुर। राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के मुड़ीपार आईटीबीपी कैंप में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कैंप में तैनात एक सिपाही ने एएसआई को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी सामने आई है कि फायरिंग से पहले आरोपी सरोज यादव और एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के बीच विवाद हुआ था। वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर एएसआई ने सरोज यादव को फटकार लगाई थी। यही बात सरोज यादव को नागवार गुजरी।
सरोज यादव ने देवेंद्र कुमार दहिया पर करीब 18 राउंड फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मौजूद दूसरे जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
आरोपी सिपाही को बाकी जवानों ने कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार निवासी है और एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के रहने वाले थे।