रायपुर। सोमवार तड़के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। साथ प्रदेश के 15 अलग– अलग ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा मारा है। इसके साथ पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय से प्रतिक्रिया आई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक्स हैंडल से ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। – कार्यालय (भूपेश बघेल)

महादेव सट्टा एप मामले में साल भर पहले हुई थी एफआईआर
एक साल पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू ने ईडी की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कई अज्ञात पुलिस अफसर और कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं।