रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार की लाइन मैन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि लाइन मैन दिवस मनाने से आखिर होगा क्या? द लेंस की टीम ने लाइनमैन की ड्यूटी में आने वाली समस्याओं को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें द लेंस को लाइन मैन ने बताया है कि हमें कई बार सुरक्षा सुविधाओं के बिना काम करना पड़ता है। इसके अलावा अधिकारियों के साथ– साथ कई बार पब्लिक का गुस्सा भी झेलना पड़ता है।
48 घंटे लाइन पर
द लेंस ने छत्तीसगढ़ में 35 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे लाइन मैन छोटेलाल पटेल से लाइन मैन के ड्यूटी आवर्स में आने वाली समस्याओं, सुविधाओं, सुरक्षा और अन्य परेशानियों को लेकर बातचीत की। छोटेलाल पटेल ने द लेंस से बताया कि मैने अपने जीवन में दो दिन और दो रात यानि करीब 48 घंटे तक ड्यूटी की है। ठंडी, गर्मी और बरसात कोई भी मौसम हो काम कर जाना ही पड़ता है और इसी बीच चालू लाइन में काम करना पड़ता है, इसमें जान का भी खतरा होता है। बस्तर जैसे इलाकों में मैने नदी पार करके पानी में डूबे हुए खंभे में चढ़कर भी लाइन चालू की है। हाल ही में बिजली सुधारने के दौरान मैं घायल हो गया जिसमें मेरा एक हाथ अच्छे से काम नहीं कर रहा है। छुट्टी को लेकर भी बड़ी समस्याएं होती हैं। मेरा हाथ अब तक ठीक नहीं हुआ लेकिन मुझे ड्यूटी पर आना पड़ा, 80 दिनों से ज्यादा की छुट्टी लेने पर पैसे कट जाते हैं। लेकिन जब कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है तो उसे छुट्टी दी जानी चाहिए। अन्य उच्च अधिकारियों और, दूसरे कर्मचारियों को भरपूर छुट्टी दी जाती है, लाइन मैन के साथ भेदभाव होता है।
अधिकारियों के साथ पब्लिक का भी झेलना पड़ता है गुस्सा
लाइन मेन छोटेलाल पटेल ने आगे बताया कि कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी के घर बिजली कनेक्शन काटने जाते हैं, या फिर बिजली का काम करने जाते हैं तो पब्लिक का गुस्सा हमें झेलना पड़ता है। कई बार हाथापाई और मारपीट की नौबत आ जाती है। इसमें अधिकारी भी हमारा साथ नहीं देते हैं। एक ओर पब्लिक का गुस्सा झेलना पड़ता है तो दूसरी ओर काम पूरा नहीं होने पर अधिकारी का भी गुस्सा झेलना पड़ता है। यदि अधिकारी हमारा साथ दें तो हम अपना काम पूरी निष्ठा से करते हैं। अधिकारी साथ नहीं देते तो काम करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लाइन मैन दिवस मानने से हौसला बढ़ता है
छोटेलाल पटेल ने द लेंस से कहा कि लाइन मैन दिवस मनाना चाहिए। हम अपनी जान पर खेल कर लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने का काम करते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन करके लाइन मैन का सम्मान किया जा रहा है जिससे लाइन मैन खुश हैं। इससे हमारा काम के प्रति हौसला बढ़ता है। ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए।
लाइन मैन दिवस का आयोजन
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कार्यरत विद्युत लाइन मैन की सेवाओं को रेखांकित करने और उनके कल्याण के लिए विविध आयोजन के करने 4 मार्च मंगलवार को लाइनमैन दिवस का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है। रायपुर के देवपुरी, रावांभाठा और पुरैना जोन में लाइन मैन का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी।