कराची। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट में तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमों का यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है और दोनों ही कप्तान नई रणनीति के साथ उतरेंगे। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान और टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम उतरेगी। इस मैच का आयोजन कराची के नैशनल स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों ही टीमों का ये पहला मैच है और इसमें वह जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे।
आंकड़ों के हिसाब से वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 2019 से अभी तक कुल पांच वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन मुकाबले में जीत मिली है, जबकि अफगानिस्तान की टीम ने दो मुकाबले में जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका की टीम को न्यूट्रल वेन्यू पर तीन मुकाबले में और अफगानिस्तान को न्यूट्रल वेन्यू पर दो मुकाबले में जीत मिली है।
भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अक्षर पटेल ने उनकी हालत खराब कर दी। मोहम्मद शर्मी ने पांच, हर्षित ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए हैं। पहले दो ओवरों में ही 2 विकेट चटका कर उनका मनोबल गिरा दिया। 8 ओवरों में बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 35 रन बनाए थे। इसके बाद तौहीद हृदय और जकर अली के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जिसमें हृदय ने शतक जड़ा और अली ने 68 रन बनाए। 228 रन का पीछा करते हुए भारत ने 46.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा है। गिल ने 129 गेंदों में 101 रन बनाए। इनके अलावा रोहित और केएल राहुल ने 41-41 रन बनाए।
60 रन से जीता न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराया था। कराची के नैशनल स्टेडियम में मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 320 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 47.2 ओवर में 260 रन ही बना सकी। 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लगातार अपने विकेट गंवाए। सऊद शकील छह और कप्तान मोहम्मद रिजवान तीन रन बना सके। फखर जमान ने 41 गेंद में 24 रन बनाए। सलमान आगा ने 42 और ताहिर एक रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 90 गेंद में 64 रन की दमदार पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान में 320 रन बनाए। विल यंग ने 113 गेंदों में 107 और टॉम लैथम 103 गेंदों में नाबाद 105 की शतकीय पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रन बनाएं।