रायपुर। रायपुर पुलिस ने रविवार की रात सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को अपने जन्मदिन की रात ठंड में बिना कपड़ो के बितानी पड़ी। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने गश्त के दौरान बीच सड़क पर पटाखे फोड़ते और केक काटते हुए सभी को पकड़ा था। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में रविवार रात बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू का जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए थे। CSP आजाद चौक अमन झा ने कार्यकर्ताओं को सड़क पर जन्मदिन ना मनाने की समझाइश देकर वहां से विदा कर दिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता सुंदर नगर चौक में जाकर इकट्ठे हो गए। यहां पर कार्यकर्ताओं ने घंटों तक आतिशबाजी कर जिला अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया। इस दौरान रायपुर SSP लाल उमेद सिंह गश्त पर थे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला अध्यक्ष समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत करवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हाइकोर्ट ने लगाई थी फटकार
रायपुर में 30 जनवरी को रायपुरा चौक के पास बीच सड़क पर दो कारों को रोक केक काटकर बर्थडे मानने का वीडियो वायरल हुआ था। एक कार के बोनट पर कई केक को रखकर काटा गया, इसके बाद आतिशबाजी भी की गई, इस दौरान बाद जाम लग गया था। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल 300 रुपए की चालानी कार्रवाई की थी। इस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा था, और साथ ही पुलिस को फटकार लगाई थी कि यदि कोई आम आदमी होता तो उसे जेल में भेज दिया जाता। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पिता पुत्र के खिलाफ डीडी नगर थाने में FIR दर्ज की थी।