वकील के जरिए सूचना भेजकर कहा -चुनाव और अन्य कारणों से पेश नहीं हो पाएंगे, 25 को अगली सुनवाई
रायपुर। सात साल पहले छत्तीसगढ की सियासत में भुचाल लाने वाले सेक्स सीडी कांड की एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन केस का कोई भी आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचा। सभी ने वकील के जरिए सूचना भेजी। चुनाव और अन्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं होने की बात कही। इसके बाद जज ने 25 फरवरी को अगली सुनवाई रखी है।
कथित सेक्स सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व सीएम के मीडिया सलाहाकार रहे विनोद वर्मा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को समन जारी किया था। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। मामले में सीबीआई ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर बहस होगी। इसके पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि मेरा न्याय जनता कर चुकी है।
निचली अदालत में सुनवाई पर लगाई थी सुप्रीम कोर्ट ने रोक
छत्तीसगढ़ के इस बहुचर्चित सीडी कांड की सुनवाई दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सीबीआई का कहना था कि निचली अदालत में चल रहे ट्रायल में गवाहों को धमकाने और झूठे केस में फंसाने की बात कही गई। सीबीआई ने कोर्ट से मांग की थी इस केस के दिल्ली या फिर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर देना चाहिए, जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस सिलसिले में जवाब मांगा था।
सीबीआई ने रिंकू खनूजा को भी बनाया आरोपी
सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर राजनीति हुई। इस मामले में सबसे अहम कड़ी श्याम नगर निवासी रिंकू खनूजा था। 6 जून 2018 को रिंकू ने खुदकुशी कर ली। उसकी मौत के बाद सीबीआई ने उसे आरोपी बनाया है। सीबीआई का दावा है कि अगस्त में रिंकू खनूजा और विजय पांड्या ने सीडी बनवाई। 14 अगस्त 2017 को रिंकू और विजय के साथ कैलाश मुरारका खुद फ्लाइट से मुंबई गए। वहां दो दिनों तीनों होटल में ठहरे। इस बीच तीनों मुंबई में मानस साहू के स्टूडियो गए। सीबीआई का दावा है कि मुंबई में सीडी देखी। सीडी कांड के सरकारी गवाह कारोबारी लवली खनूजा ने भी सीबीआई को बताया है कि 23 अगस्त को रिंकू ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया था।