रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर जासूसी का बड़ा आरोप लगाया है। इस बार बैज ने कहा है कि मोबाइल कॉल, गाड़ियों की निगरानी तक की जा रही है। इससे पहले बैज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिख चुके हैं।
दीपक बैज ने कहा कि आज भी मेरी जासूसी की जा रही है। घर आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने के निर्देश कॉलोनी के गार्ड को दिए गए हैं। मेरे मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है, कॉल डिटेल्स पर भी नज़र रखी जा रही है।
बैज का आरोप है कि ज़िला पंचायत और जनपद के जीते प्रत्याशियों की निगरानी की जा रही है, उन्हें धमकाया भी जा रहा है। बीजेपी के नेता भी उनसे बात करने से घबरा रहे हैं। मुख्यमंत्री और डीजीपी को लिखे पत्र का अब तक जवाब नहीं आया है। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
विधानसभा में उठ चुका मामला
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस मामले को सदन में उठाया था, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। हंगामे के कारण कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।