- कर्नाटक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी है रान्या
बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हिरासत में लिया गया जब उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि रान्या राव के पिता के. रामचंद्र राव कर्नाटक में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। रान्या उनकी सौतेली बेटी है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि रान्या ने सोने के बड़े हिस्से को गहनों के रूप में पहना हुआ था, जबकि कुछ सोने के बार्स को अपने कपड़ों में छिपाकर लाने की कोशिश की थी। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने खुद को कर्नाटक के डीजीपी की बेटी बताते हुए लोकल पुलिस से मदद लेने की कोशिश भी की।
लगातार दुबई यात्रा से शक के घेरे में आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव ने पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की थी, जिससे वे जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गईं।
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने उन्हें सोमवार रात एयरपोर्ट पर रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया। जांच अधिकारियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वे अकेले इस तस्करी में शामिल थीं या इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा है।
कस्टम अधिकारियों की नजर में कैसे आईं?
रान्या की बार-बार दुबई यात्रा करने की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद एजेंसियों ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया। सोमवार को जब वे दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु लौटीं, तो जांच एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। शुरुआती जांच में पता चला कि रान्या ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी