Goat Event: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ का पहला पड़ाव कोलकाता में बड़ा हंगामा बन गया। 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मैसी सिर्फ 20-22 मिनट ही रुके और चले गए। इससे नाराज हजारों फैंस ने कुर्सियां उखाड़ीं, बोतलें फेंकीं और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह मैसी और उनके साथियों को हैदराबाद की चार्टर्ड फ्लाइट में विदा करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें प्लेन से उतार लिया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि आयोजकों ने लिखित में वादा किया है कि सभी टिकटों का पैसा फैंस को वापस किया जाएगा।
स्टेडियम में करीब 60 हजार फैंस आए थे। उन्होंने 5 हजार से लेकर 16 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे। मैसी मैदान पर आए तो आयोजकों, अधिकारियों और सेल्फी लेने वालों ने उन्हें घेर लिया। दूर बैठे दर्शकों को मैसी का साफ नजारा नहीं मिला। फैंस का कहना है कि 16 हजार रुपये खर्च किए, लेकिन मैसी को ठीक से देख भी नहीं पाए।
मैसी के जल्दी चले जाने के बाद गुस्साए फैंस ने प्लास्टिक बोतलें, खाने के पैकेट और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। स्टेडियम में बैनर फाड़े गए और भगदड़ जैसे हालात बन गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने मैसी और फैंस से माफी मांगी और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। यह कार्यक्रम ‘ए सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव’ के तहत आयोजित किया गया था।
सताद्रु दत्ता एक स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं। उन्होंने पहले पेले, डिएगो माराडोना, काफू और एमिलियानो मार्टिनेज जैसे फुटबॉल दिग्गजों को भारत बुलाया था। मैसी का टूर अभी हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में जारी है। कोलकाता की इस घटना से आयोजकों की व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कुप्रबंधन की वजह से यह हंगामा हुआ।

