नई दिल्ली। प्रभात खबर के प्रधान संपादक और प्रतिष्ठित पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को केंद्रीय सूचना आयुक्त (Central Information Commissioner) नियुक्त किया गया है। वे 15 दिसंबर से केंद्रीय सूचना आयुक्त का पदभार संभालेंगे।
आशुतोष चतुर्वेदी को मीडिया जगत में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वह हिंदी पत्रकारिता के उन चुनिंदा नामों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडियातीनों माध्यमों में कार्य किया है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी उन्होंने पत्रकारिता का गहन अनुभव हासिल किया है।
अपने लंबे करियर के दौरान वे इंडिया टुडे, बीबीसी, दैनिक जागरण और अमर उजाला से जुड़े रहे हैं।
आशुतोष चतुर्वेदी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ एक दर्जन से अधिक देशों की विदेश यात्राओं का हिस्सा रह चुके हैं। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति और वैश्विक घटनाक्रमों को नजदीक से समझने का अवसर मिला। वह वर्तमान में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।
केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार (RTI) और पारदर्शिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम माना जा रहा है। उनके व्यापक पत्रकारिता अनुभव से सूचना आयोग के कामकाज को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने खोली देशभर में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की राह, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को 4 हफ्ते में निपटारे के आदेश

