बीजापुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र अंतर्गत इरापल्ली इलाके से बीते शाम नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार इम्तियाज अली (धौड़ाई निवासी) को अगवा कर लिया था। उनके साथ मौजूद सहयोगी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और पास के सुरक्षा बलों के कैंप में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। NAXALITE MURDERED
सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया तो आज ठेकेदार का शव बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने पहले इम्तियाज अली को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा किया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर पामेड़ एरिया कमेटी के नाम से पर्चा भी फेंका गया है, जिसमें लिखा है कि जो भी ठेकेदार क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम करेगा, उसे ऐसी ही सजा दी जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

