नोएडा। महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटियन बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार एक टीवी चैनल में हाथापाई करते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया है। यह घटना एक डिबेट के दौरान हुई जब कुछ और धर्माचार्य वहां आ आए और चर्चा हाथापाई तक पहुंच गई।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आईआईटी बाबा जैसे ही चैनल के स्टूडियो में अन्य साधु-संतों को देखते हैं, गुस्से में आ जाते हैं। वो वहां से जाने लगते हैं। जब लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह अचानक गर्म चाय फेंक देते हैं और मारपीट शुरू हो जाती है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बाबा खुद अपने फोन से वीडियो बनाने लगते हैं।
मामला इतना बढ़ जाता है कि एक साधु उन्हें पाकिस्तान का एजेंट तक कह देता है। न्यूज रूम में काफी देर तक महाकुंभ से जुड़े इस बाबा का हंगामा जारी रहता है, अंत में वह केस दर्ज कराने की बात कहते हैं।
मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले अभय सिंह बाबा ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि घटना के दौरान उन्होंने आत्मरक्षा में खुद को डंडे से बचाया और एक कोने में बैठकर पुलिस की सहायता का इंतजार किया।
अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने लिखा कि जो कुछ भी मीडिया और सनातन के असुरों ने किया, वह सभी ने लाइव देखा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, बाकी महादेव न्याय करेंगे।
इस मामले में मामले में नोएडा डीसीपी जोन ने मीडिया को बताया कि आईआईटियन बाबा नोएडा के एक टीवी चैनल में गए थे। वहीं उनसे एक सवाल पूछने पर वह काफी नाराज हो गए। यह सवाल उनसे क्यों पूछा गया, इसी बात को लेकर वहां कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। बाद में समझा बुझाकर उन्हें शांत कर दिया गया। मारपीट और बदसलूकी की अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर आती है तो जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।