रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सरेंडर करने आए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल (Amit Baghel) को पुलिस ने थाने के मुख्य गेट से 10 मीटर पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
अमित बघेल जब सरेंडर करने रायपुर आ रहे थे, तभी खबर आई कि उनकी मां का निधन हो गया। धरसींवा के पास पथरी में कल उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें अमित बघेल शामिल होंगे।
अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी के बाद से अमित बघेल लगातार फरार चल रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें देवेंद्र नगर थाने ले जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
देखें वीडियो
गिरफ्तारी के बाद मामले में हाई वॉल्टेज ड्रामा हुआ, समर्थकों का हंगामा भी देखने को मिला।
जब देवेंद्र नगर थाने से अमित बघेल को बाहर निकाला जा रहा था, तो थाना परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद अमित बघेल समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
सुरक्षा के बीच उन्हें जिला अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया। मेडिकल के बाद उन्हें रायपुर कोर्ट में जज जेनिफर लकरा की कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में पुलिस ने तीन दिन की रिमांड मांगी थी, जिसका अमित बघेल के वकीलों ने विरोध भी किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
हालांकि इस दौरान वे पुलिस कस्टडी में हीअपनी मां केअंतिम संस्कार में शामिल होंगे। अंतिम संस्कार कल सुबह उनके पैतृक गांव में होगा।
उसके बाद उन्हें दोबारा रायपुर लाकर पूछताछ होगी।
दूसरी तरफ अमित बघेल के सरेंडर की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समर्थक रायपुर की ओर निकल पड़े। लेकिन पुलिस ने उन्हें आमापारा चौक में ही रोक लिया। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन से जुड़े रहे विष्णु बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग वहीं धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक जीई रोड जाम रहा।
यह पूरा मामला 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के विवाद के बीच अमित बघेल के बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस बयान के बाद प्रदेशभर में अग्रवाल और सिंधी समाज ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए।
रायपुर में दिए इस बयान के आधार पर अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में पहली FIR दर्ज है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के ही करीब आधा दर्जन शहरों में एफआईआर हुई।
देशभर में अमित बघेल के खिलाफ 12 राज्यों में केस दर्ज हैं।
उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका और FIR क्लबिंग की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी। 26 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी दोनों याचिका खारिज कर दी थी।
अदालत ने सख्त टिप्पणी की थी कि अपनी भाषा पर संयम रखें, और जहां-जहां FIR है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें।
फिलहाल अमित बघेल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद पुलिस पूछताछ तेज करेगी।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल की अग्रिम जमानत याचिका और देशभर की FIR क्लबिंग की याचिका की खारिज

