नई दिल्ली। आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए अब आपको आधार केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसमें घर बैठे सिर्फ OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है। जल्द ही नाम, पता और ई-मेल आईडी बदलने की सुविधा भी इसी ऐप में जोड़ी जाएगी।
सिर्फ 75 रुपये और 5 मिनट में हो जाएगा काम
इस नई सुविधा के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। यूजर को सिर्फ नया आधार ऐप डाउनलोड करना है, अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना है और 6 अंकों का पिन सेट करना है। इसके बाद पुराना नंबर वेरिफाई करके नया नंबर डालना है। OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के बाद 75 रुपये का मामूली शुल्क देकर काम पूरा हो जाता है। दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोग, बुजुर्ग और दूसरे शहरों में शिफ्ट होने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट?
आधार से जुड़ी सारी सरकारी और निजी सेवाएं जैसे बैंक खाता, सब्सिडी,इनकम टैक्स रिटर्न, डिजिलॉकर,सिम कार्ड सब कुछ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से चलती हैं। अगर नंबर पुराना या खो जाए तो सारी सेवाएं रुक जाती हैं। पहले इसके लिए लंबी लाइनें और बायोमेट्रिक की झंझट थी, अब सब कुछ फोन पर ही हो जाएगा।
नए आधार ऐप के खास फीचर
एक फोन में 5 लोगों का आधार रख सकते हैं। सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर करने का विकल्प है। फेस स्कैन से सुरक्षित शेयरिंग किया जा सकता है। ऑफलाइन भी चलेगा, इंटरनेट की जरूरत नहीं है। हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है।
UIDAI का कहना है कि यह कदम डिजिटल इंडिया को और मजबूत करेगा। अब 130 करोड़ से ज्यादा आधार धारकों को छोटे-छोटे कामों के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। नया ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

